कई विद्यालयों में लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित बच्चों को लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध, लेगिंग समानता, बाल- विवाह एवं पॉक्सो अधिनियम की विस्तृत जानकारी जन निर्माण केंद्र किशनगंज की टीम के द्वारा दिया गया.
किशनगंज.जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबारी कोचाधामन, प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाछपाड़ा किशनगंज, मध्य विद्यालय पंद्रहपुर पोठिया में बच्चों के साथ लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित बच्चों को लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध, लेगिंग समानता, बाल- विवाह एवं पॉक्सो अधिनियम की विस्तृत जानकारी जन निर्माण केंद्र किशनगंज की टीम के द्वारा दिया गया. संस्था के जिला परियोजना समन्वयक मोहम्मद मुजाहिद आलम ने बताया कि लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह एवं कार्य स्थल पर यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिले विभिन्न विद्यालयों में किया गया है. इस कार्यक्रम सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, किशनगंज, श्री रविशंकर तिवारी, के नेतृत्व में किया जा रहा है. कार्यक्रम में बाल विवाह, महिलाओं पर हिंसा, घरेलू हिंसा, पीसीपीएनडीटी, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, 181महिला हेल्पलाइन, महिला सशक्तिकरण, पॉक्सो जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. उक्त कार्यक्रम महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम में जन निर्माण केंद्र के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर अंजुम, सबीह अनवर, मोहम्मद जहांगीर आलम, परिमल कुमार सिंह, पूजा कुमारी सहित विद्यालय के उपस्थित बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है