जिले में गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम प्रत्येक गुरूवार को

जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गैर संचारी रोगों जैसे हृदय रोग, मधुमेह, और कैंसर की रोकथाम के लिए एक विशेष जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 8:15 PM

गैर संचारी रोगों से बचाव पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष जोरकिशनगंज. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गैर संचारी रोगों जैसे हृदय रोग, मधुमेह, और कैंसर की रोकथाम के लिए एक विशेष जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देशित किया है कि वे हर गुरूवार को अपने क्षेत्रों में इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करें. इस अभियान के तहत लोगों को इन बीमारियों के खतरों के प्रति जागरूक करना और नियमित स्वास्थ्य जांच को बढ़ावा देना शामिल है.

हर बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता शिविर

गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने बताया कि इस अभियान के अनुसार, हर गुरूवार को जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा. इन शिविरों में आशा अपने क्षेत्रों में कम-से-कम पाँच सीबीएसी प्रपत्र भरेंगी और 30 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी. इन परीक्षणों में रक्तचाप, रक्त शर्करा, और हृदय रोग की जांच शामिल है. इससे गांव-गांव में लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

डिजिटल रिकॉर्ड रखने की पहल

गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में, इस अभियान के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य डाटा को नियमित रूप से डिजिटल रिकॉर्ड के रूप में पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. यह डिजिटलकरण न केवल रोगियों के लिए लाभकारी है बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी रोगियों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने में मदद करेगा. इससे भविष्य में रोगों की समय पर पहचान और उपचार में सहायता मिलेगी.

ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने का प्रयास

गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के दूरदराज के गांवों में रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है. विशेषकर उन लोगों के लिए, जो महंगे स्वास्थ्य परीक्षण करवाने में असमर्थ हैं, यह अभियान अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगा. निःशुल्क जांच सेवाओं में रक्तचाप, शुगर लेवल, और अन्य आवश्यक टेस्ट शामिल हैं, जो समय रहते बीमारियों की पहचान में सहायक होंगे.

जागरूकता और बचाव पर विशेष जोर

डॉ राजेश कुमार ने बताया कि गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है. इस अभियान के माध्यम से किशनगंज में लोग न केवल इन बीमारियों के खतरों को समझ पाएंगे, बल्कि एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए भी प्रेरित होंगे. यह पहल जिले में गैर संचारी रोगों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version