किशनगंज.किशनगंज प्रखंड के बेलवा पीएचसी इन दिनों चर्चा में है जहां पीएचसी में अनियमितता एवं अन्य कई आरोप लगाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तमसील अहमद अंसारी को प्रभारी पद से हटाने की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों को आवेदन दिया है, डॉ तमसिल अहमद अंसारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद से हटकर मूल स्थान सदर अस्पताल भेजने की मांग की है. वहीं ताजा मामला बेलवा के ही पीएचसी की ओपीडी से जुड़ा है जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तमसिल अहमद अंसारी के नाम की पर्ची मरीजों को दी जा रही है लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आईडी से पीएचसी में पदस्थापित आयुष चिकित्सक डॉक्टर विद्या कुमारी के द्वारा मरीज को देखा जा रहा है.
बताते चले की डॉक्टर विद्या कुमारी आयुष चिकित्सक हैं जो प्रभारी की आईडी में अंग्रेजी दवा एवं जांच लिखती हैं, जो कि मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल से ज्यादातर गायब रहते हैं उनके आईडी से आयुष चिकित्सक द्वारा मरीजों की जांच एवं इलाज करना मरीजों के स्वास्थ्य के लिए घातक है. सोमवार को पीएचसी में इलाज कराने के लिए बहिराकोल्हा निवासी मो रेहान को लेकर उसकी मां इलाज के लिए पीएचसी बेलवा पहुंची तो उसे डॉ तमसिल अहमद अंसारी के नाम की पर्ची दी गयी लेकिन ओपीडी में रेहान को दिखाने गई तो रेहान का इलाज आयुष चिकित्सक डॉ विद्या कुमारी के द्वारा किया गया.क्या कहती है आयुष चिकित्सक
डॉ विद्या कुमारी को पूछने पर बताई के करीब डेढ़ माह से उनके द्वारा ओपीडी में इलाज किया जा रहा है वह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के भव्या आईडी पर मरीज को दावा लिखते हैं उन्होंने कहा हम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी के आईडी पर मरीजों का इलाज करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है