सिलीगुड़ी शतरंज प्रतियोगिता में आयुष ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर किशनगंज का नाम किया रौशन

सिलीगुड़ी के पाटी कॉलोनी, स्पोर्टिंग क्लब में "आमरा सबाई नोतुन दिशा " प्रथम रैपिड एज ग्रुप शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 7:24 PM

किशनगंज.सिलीगुड़ी के पाटी कॉलोनी, स्पोर्टिंग क्लब में “आमरा सबाई नोतुन दिशा ” प्रथम रैपिड एज ग्रुप शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुआ. इसमें सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, धूपगिरी, कूच बिहार, रायगंज, मुर्शिदाबाद, दुर्गापुर, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, सिक्किम सहित आसपास के क्षेत्रों से कुल 98 बाल खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें अपने जिले तथा चेस क्रॉप्स के प्रशिक्षुगण यथा आयुष कुमार, रित्विक मजूमदार, धान्वी कर्मकार, रौनक साहा एवं सार्थक आनंद भी शामिल थे. इन बाल खिलाड़ियों के अभिभावकगण यथा बासुकी नाथ गुप्ता, रणोजीत मजूमदार, कमल कर्मकार, श्रीमती दिव्या कर्मकार एवं अन्य ने अपने-अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में सम्मिलित करवाया. इनमें से आयुष कुमार ने अंडर-16 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता तथा जिले का मान बढ़ाया है. इस आशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, खिलाड़ी के कोच तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने आगे बताया कि इसके अंडर- 8 आयु वर्ग में रौनक साहा एवं सार्थक आनंद को क्रमशः 13 वां एवं 14 वां स्थान प्राप्त हुआ. वहीं अंडर-10 (बालक-बालिका) आयु वर्ग में धान्वी कर्मकार 12 वें स्थान पर रहीं. जबकि अंडर-12 आयु वर्ग में रित्विक मजूमदार ने महत्वपूर्ण 5 वां स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई. आयुष की इस महत्वपूर्ण सफलता पर संघ के उपाध्यक्षगण यथा सुनील कुमार जैन,कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनीष जालान, मोहम्मद कलीमुद्दीन, शिफा सैयद हफीज, डॉक्टर एम आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, राकेश जैन, विमल मित्तल, रवि राय, डॉक्टर शेखर जालन, आलोक कुमार, मनीष कासलीवाल, श्रवण कुमार सिंघल, डॉक्टर सौरभ कुमार, संजय किल्ला, मुनव्वर रिजवी सहित दर्जनों अन्य लोगों ने आयुष के साथ-साथ शेष खिलाड़ियों को भी उनके उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी तथा आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version