12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 वर्ष पूर्ण कर चुके वृद्धजनों को डीएम ने सौंपा आयुष्मान कार्ड, खिले चेहरे

जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगे स्टाल का निरीक्षण कर 70 वर्ष पूर्ण कर चुके वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया.

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष महाभियान जनवितरण प्रणाली केन्द्रों, पंचायत भवन, सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी काउंटर पर आयुष्मान कार्ड का कराया जायेगा निर्माण. किशनगंज.स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समाहरणालय परिसर में जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय के समीप आयुष्मान कार्ड बनाने को ले एक स्टॉल लगाया गया जिसमें 70 वर्ष पूर्ण कर चुके वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगे स्टाल का निरीक्षण कर 70 वर्ष पूर्ण कर चुके वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. इस बार यह महाभियान 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहा है. इस महाभियान में जिले को बेहतर प्रदर्शन कराते हुए निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करनी है. डीएम ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली केंद्र दुकानदारों, जीविका दीदियों, आशा कार्यकर्ताओं, एमओआईसी आदि को सक्रिय होकर इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराना है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि महाअभियान को लेकर लगने वाले कैम्प में लाभुकों के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय साथ ही कैम्प स्थल एवं तिथि सहित आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक कागजातों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि शत-प्रतिशत व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि इस महाभियान के दौरान जिला के जनवितरण प्रणाली केन्द्रों, पंचायत भवन, सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी काउंटर पर आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही आशा घर-घर जाकर भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण करेंगी. इस अभियान में फरवरी 2024 तक बने सभी राशन कार्डधारी परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाया जाना है. इसके साथ ही आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. अभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड का निर्माण बिल्कुल निःशुल्क होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें