टेढ़ागाछ में 99 वर्षीय वृद्ध महिला का बना आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग की पहल को डीएम ने सराहा
प्रखंड में चल रहे आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने 99 वर्षीय वृद्ध महिला का आयुष्मान कार्ड बनाकर एक मिसाल पेश की.
विशेष महाभियान के तहत अबतक जिले में 10,000 राशन कार्डधारियों और 575 बुजुर्गों के बनाए गए आयुष्मान कार्डटेढ़ागाछ. प्रखंड में चल रहे आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने 99 वर्षीय वृद्ध महिला का आयुष्मान कार्ड बनाकर एक मिसाल पेश की. यह घटना न केवल अभियान की सफलता को दर्शाती है, बल्कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की तत्परता दर्शाता है.
महाभियान के तहत सफलता के आंकड़े
20 नवंबर से शुरू हुए विशेष महाभियान में अब तक 10,000 से अधिक राशन कार्डधारियों और 70 वर्ष से ऊपर के 575 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. इनमें टेढ़ागाछ प्रखंड में 99 वर्षीय वृद्ध महिला का कार्ड बनाना विशेष उपलब्धि है, जो इस महाभियान की व्यापकता और सफलता को दर्शाता है.
डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग की सराहना
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने टेढ़ागाछ प्रखंड की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग और सभी कर्मी जिस तत्परता और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है. 99 वर्षीय वृद्ध महिला का कार्ड बनाना यह दर्शाता है कि हमारा महाभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. सभी पात्र लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियों की भूमिका की सराहना की और कहा कि यह अभियान जिले के बुजुर्गों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रहा है.सिविल सर्जन ने की अपील
सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना बुजुर्गों और गरीबों के लिए एक वरदान है. 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी पात्र वृद्धजनों को इस योजना से जोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है. मेरी अपील है कि सभी पात्र व्यक्ति शिविरों में आकर अपना कार्ड अवश्य बनवाएं और सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं.स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता
स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शिविरों में सुबह से शाम तक कार्यरत हैं. आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पात्र वृद्धजनों की पहचान कर रही हैं और उन्हें शिविरों तक ला रही हैं. जिला प्रशासन इस पूरी प्रक्रिया की सतत निगरानी कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है