12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय बाबा नाम केवलम कीर्तन दिवस कार्यक्रम का हुआ समापन

जिला भुक्ति प्रधान के आवास पर आयोजित आनंदमार्गियों ने उक्त दो दिवसीय अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम कीर्तन दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया.

ठाकुरगंज.आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय बाबा नाम केवलम कीर्तन दिवस कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ. जिला भुक्ति प्रधान के आवास पर आयोजित आनंदमार्गियों ने उक्त दो दिवसीय अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम कीर्तन दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया. इस अवसर पर संघ द्वारा 24 घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड संकीर्तन कार्यक्रम के उपरांत आनंद मार्ग प्रचारक संघ जिला भुक्ति प्रधान सुमन भारती ने कहा कि आनंद मार्ग प्रचारक संघ के प्रवर्तक भगवान श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने 8 अक्टूबर 1970 को झारखंड के अमझरिया (लातेहार) में अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम का अवदान मानवता के कल्याण हेतु सिद्ध कर प्रदान किया था. इस अवसर पर पिछले 54 वर्षों से आनंदमार्गियों द्वारा प्रत्येक वर्ष बाबा नाम केवलम कीर्तन का आयोजन होता रहा है. उन्होंने कहा कि अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम कीर्तन करने से मन निर्मल होता है और साधना में उन्नति होती है. उन्होंने कहा कि विकट स्थिति से निजात पाने में सामूहिक कीर्तन बहुत ही कारगर सिद्ध होता है.इस दौरान आचार्य लीलाधिशानंद अवधूत ने बताया कि बाबा नाम केवलम कीर्तन के प्रभाव से शांति का माहौल कायम हुआ है. बाबा शब्द का अर्थ है सबसे अधिक प्रिय. कीर्तन करने से यह साधना में सहायक, अनंददायक, बाधा को दुर करने वाला, मोक्ष प्रदान करने वाला, भूत प्रेत को नाश करने वाला होता है. कीर्तन हमलोगों को परमात्मा की ओर ले जाने में मदद करता है. इस अवसर पर आनंद चितोव्रता आचार्य, आनंद आनंदिता आचार्या, ब्रह्माचार्य अनुरागा आचार्य, सुमन भारती, त्रिलोकी साह, कुंदन गुप्ता, प्रकाश मंडल, अमोद साह, कृष्ण कुमार सिंह, चयन कुमार, सरस्वती देवी, मंगला देवी, चंद्रमाया देवी, सीता देवी, भूमिका सिंह सहित बड़ी संख्या में आनंदमार्गी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें