15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमकर बरस रहे बदरा,पानी पानी हुआ शहर

जिले भर में पिछले 55 घंटों से लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश के वजह से जिले में बहने वाली महानंदा,कनकई, बूढ़ी कनकई,डोंक सहित अन्य नदियां पूरे उफान पर है.

किशनगंज.जिले भर में पिछले 55 घंटों से लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश के वजह से जिले में बहने वाली महानंदा,कनकई, बूढ़ी कनकई,डोंक सहित अन्य नदियां पूरे उफान पर है.सभी नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही है और जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है.बीते दो दिनों में कनकई नदी के जलस्तर में 200 सेमी की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन नदी के उफान से तटबंधों के किनारों पर बसे लोग बाढ़ के खतरे से सहम गये हैं. रुक-रुक कर बरस रहे बादल पूरी लय में आ गए,दिन रात बदरा झूम कर बरसे जिससे पूरा इलाका पानी-पानी हो गया पूरे दिन कभी रुक-रुक कर बूंदाबांदी हुई तो कभी जोरदार बारिश जिससे मौसम सुहावना बना रहा.लेकिन जल तांडव की आशंका से लोग भयभीत भी दिखे.पूरे दिन बदरा के बरसने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया कामकाज के लिए बाहर निकले लोग लोग बारिश से बचने के लिए इधर-अधर ठौर की तलाश करते रहे जोरदार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर से गांव तक पानी-पानी हो गया इस बारिश से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली लेकिन बारिश से सड़कों पर जलजमाव से लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ा. जल जमाव और कीचड़ ने लोगों को परेशान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें