उमावि गलगलिया में छात्र-छात्राओं के बीच बैग व एफएलएन किट का किया वितरण
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से बारहवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एफएलएन किट उपलब्ध कराया जा रहा है.
गलगलिया. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से बारहवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एफएलएन किट उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय गलगलिया में शनिवार को बच्चों के बीच बैग समेत एफएलएन किट का वितरण किया गया. इस किट में बॉक्स, पेन, रिफिल, पानी बोतल इत्यादि थे. विद्यालय पहुंच कर कक्षा एक से बारहवीं में नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन किट का वितरण किया. प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने कहा कि यह एफएलएन किट निश्चित रूप से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सहायक सिद्ध होगा. बारिश के बावजूद बच्चे विद्यालय आने से कतराते नहीं है बैग और एफएलएन किट पाकर बच्चे काफी उत्साहित हैं. आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक अपने बच्चों को जरूरत का समान मुहैया नहीं करा पाते हैं. जिसके कारण बच्चे को शिक्षा के प्रति लगाव कम हो जाता है. बच्चे हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं.सरकार द्वारा जो यह किट दिया गया है, यह काफी सराहनीय कार्य है. इस किट को संभाल कर रखने की जरूरत है कि बच्चे देश के भविष्य हैं, इनको गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन कराना हम सबों की जिम्मेदारी है. मौके पर शिक्षक अमर नाथ नायक विकास कुमार राकेश कुमार बिंदु अग्रवाल बीपीएससी से चयनित शिक्षक शिक्षिका भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है