14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोधाबाड़ी घाट में आरसीसी पुल की मिली स्वीकृति स्क्रू पाइल पुल बिना नीलामी उखाड़ने पर रोक

प्रखंड मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दक्षिण दिशा में अवस्थित लोधाबाड़ी घाट में रेतुआ नदी पर बिहार पुल निगम द्वारा आरसीसी पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है. जिसका टेंडर लगभग 32 करोड़ का है.

टेढ़ागाछ.प्रखंड मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दक्षिण दिशा में अवस्थित लोधाबाड़ी घाट में रेतुआ नदी पर बिहार पुल निगम द्वारा आरसीसी पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है. जिसका टेंडर लगभग 32 करोड़ का है. इससे स्थानीय लोगों में खुशी व्याप्त है. काफी लंबे समय से यहां आरसीसी पुल की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से की जा रही थी. गौरतलब है कि वर्ष 2002 में लोधाबाड़ी घाट में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेतु के नाम से स्क्रू पाइल पुल का निर्माण पूर्ण हुआ था. जिसका उद्घाटन भाजपा के पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया था. लेकिन इस पुल का एप्रोच 2004 ईस्वी में रेतुआ नदी में आई भीषण बाढ़ में ध्वस्त हो गया. 20 वर्षों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेतु किसी तारणहार का बाट जोह रहा था, लेकिन पुल का एप्रोच नहीं बना. लगभग 20 साल से स्क्रू फाइल पुल अपने स्थान पर सुरक्षित है. अब इसका नीलामी होना बाकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार पुल निगम द्वारा आरसीसी पुल निर्माण कराने को लेकर संबंधित संवेदक पुराने पुल को अवैध तरीके से खोल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया संवेदक द्वारा स्क्रुल फाइल पुल की सामग्री खोलकर गायब किया जा रहा है. इस तरह से सरकारी संपत्ति का नुकसान हो रहा है. क्या कहते है कार्यपालक अभियंता इधर पुल निगम के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया आरसीसी पुल निर्माण करने को लेकर संवेदक जल्दबाजी में स्क्रू फाइल पुल के कुछ हिस्सों को खोला था. संज्ञान में आते ही स्क्रू फाइल पुल को खोलने से रोकवा दिया गया है. स्क्रू पाइल पुल का सारा सामग्री सुरक्षित रखा गया है. उन्होंने बताया नीलामी किए बिना पुल नहीं उखाड़ा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें