आंधी से केले की फसल को हुए नुकसान का बीएओ ने लिया जायजा
भातगांव पंचायत में आंधी से केले की फसल को हुए नुकसान का बीएओ ने जायजा लिया है.
गलगलिया(किशनगंज). चार दिनों पूर्व आयी तेज आंधी और बारिश की वजह से ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत में दर्जनों एकड़ में लगी केले की फसल बर्बाद हो गई थी. किसानों के द्वारा फसल बर्बाद होने की सूचना मिलने पर जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण नंदन चक्रवती के निर्देशानुसार प्रखंड कृषि पदाधिकारी ठाकुरगंज राजेश कुमार ने ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत में जाकर भौतिक निरीक्षण किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार के साथ निरीक्षण के दौरान किसान सलाहकार नितेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. किसानों के द्वारा दी गई सूचना के बाद अधिकारियों ने भातगांव पंचायत के रामनगर बंदरबारी के किसानों सहित कई पीड़ित किसानों के खेतों में जाकर निरीक्षण किया और पाया कि केले की फसल को काफी हद तक क्षति पहुंची है.कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. बीते दिन हुई आंधी बारिश से जितनी भी फसल की क्षति हुई है, उन सभी का सर्वे कराया जा रहा है. किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से ठाकुरगंज प्रखंड के सैकड़ों एकड़ में लगी केले की फसल को काफी क्षति पहुंची है. जिसको लेकर कृषि विभाग को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी गई है.विभाग की ओर से जैसा निर्देश प्राप्त होगा उस हिसाब से किसानों को उचित मुआवजा जल्द से जल्द दी जाएगी. इस मौके पर किसान प्रभाकर सिंह, रामचंद्र राम सचिन सिंह आदि ने बताया कि कर्ज लेकर केला की खेती किए थे और बीते दिन आई तेज आंधी के वजह से सारा फसल बर्बाद हो गया बस सरकार से मुआवजा की आस है जिससे परिवार का रोजी-रोटी चल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है