पोठिया. पोठिया अंचल अधिकारी मोहित राज ने कहा है कि बिहार सरकार द्वारा पूर्व में अभियान बसेरा-2 के तहत सर्वेक्षित सुयोग्य श्रेणी के परिवार के बीच ही भू-बंदोबस्ती बासगीत पर्चा का वितरण किया जा रहा है. पोठिया अंचल अंतर्गत अभियान बसेरा-2 के तहत भू-बंदोबस्ती, बासगीत हेतु कुल सर्वेक्षित परिवारों की संख्या 443 है. उक्त सर्वेक्षित परिवारों के लाभुकों को ही भूमि-बंदोबस्ती या बासगीत पर्चा दिया जाना है. इसके अतिरिक्त नये आवेदकों को विभागीय निर्देशानुसार पुनः नये सर्वेक्षण के उपरांत ही भूमि-बंदोबस्ती या बासगीत पर्चा दिया जाएगा. अंचल अधिकारी मोहित राज ने आगे बताया कि अंचल कार्यालय पोठिया के संज्ञान में कुछ ऐसे मामलें आए है जिसमें अंचल अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर एवं मोहर का इस्तेमाल करके फर्जी लोगों के द्वारा कुछ रैयतों को बासगीत पर्चा दिया गया है,जो बिल्कुल अवैध एवं गैर कानूनी है. उन्होंने कहा कि रैयतों को ऐसे मामलों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. किसी दलाल के झासे में नही आना है.अंचल अधिकारी श्री राज ने सभी आम रैयतों से सूचित करते हुए कहा कि ऐसे बंदोबस्ती पर्चो की सूचना मिलते ही तत्काल अंचल अधिकारी को सूचित करें ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके. बता दें कि बिहार सरकार ने महत्वाकांक्षी योजनाओं में अभियान बसेरा को रखा है. भूमिहीन और बेघर परिवारों को आशियाना देने का यह एक अभियान है. इस अभियान के तहत सरकार भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देती है साथ ही यह कोशिश की जाती है कि इन परिवारों को समूह में बसाया जाए और उन्हें जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है