ठाकुरगंज. जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी का आठवां अंतिम लीग मैच टीसीसी जूनियर टीम और बतासी हरी ओम ब्लस्टर के बीच खेला गया. टीसीसी जूनियर ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना और बतासी क़ो बल्लेबाजी का मौका दिया. बतासी ने अपनी पारी में बीस ओवर मे तीन विकेट पर 205 रन बनाया. बतासी के बल्लेबाज गोरा पंजाब 78 रन आसिफ 65 रन बनाये. टीसीसी के गेंदबाज दुर्गा कृष्णा और गोविन्द ने दो- दो विकेट झटके. दूसरी पारी मे टीसीसी जूनियर 14.2 ओवर मे 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इनके बल्लेबाज मिथलेश कामती 20 रन और दुर्गा साह ने 18 रन बनाये. बतासी के गेंदबाज गोरा साजिद और अभिमाही ने दो दो विकेट लिए. इस प्रकार बतासी 97 रन से विजय हुई. मैन ऑफ़ द मैच गोरा पंजाब घोषित हुए जो 33 गेंद पर 78 रन बनाये और दो विकेट लिए. मैच मे अंपायर विक्रम पासवान ऋतिक चौधरी थर्ड अंपायर प्रेम चौधरी रेफरी रोहित जायसवाल थे. स्कोरर विशाल चौधरी और आजम अली, कमेंटटर राहुल मिश्रा व सुनील सहनी थे . मैच मे क्लब अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, संयोजक अमित सिन्हा, अरविंद झा, शांतनु मंडल अमरजीत चौधरी अनिल साह बिट्टू साह प्रेम चौधरी दुर्गा साह इंद्रजीत चौधरी सूरज चौधरी बिकास दे, बिक्की कामती, राज चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है