15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बतासी की टीम ने टीसीसी जूनियर को 97 रनों से किया पराजित

जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी का आठवां अंतिम लीग मैच टीसीसी जूनियर टीम और बतासी हरी ओम ब्लस्टर के बीच खेला गया.

ठाकुरगंज. जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी का आठवां अंतिम लीग मैच टीसीसी जूनियर टीम और बतासी हरी ओम ब्लस्टर के बीच खेला गया. टीसीसी जूनियर ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना और बतासी क़ो बल्लेबाजी का मौका दिया. बतासी ने अपनी पारी में बीस ओवर मे तीन विकेट पर 205 रन बनाया. बतासी के बल्लेबाज गोरा पंजाब 78 रन आसिफ 65 रन बनाये. टीसीसी के गेंदबाज दुर्गा कृष्णा और गोविन्द ने दो- दो विकेट झटके. दूसरी पारी मे टीसीसी जूनियर 14.2 ओवर मे 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इनके बल्लेबाज मिथलेश कामती 20 रन और दुर्गा साह ने 18 रन बनाये. बतासी के गेंदबाज गोरा साजिद और अभिमाही ने दो दो विकेट लिए. इस प्रकार बतासी 97 रन से विजय हुई. मैन ऑफ़ द मैच गोरा पंजाब घोषित हुए जो 33 गेंद पर 78 रन बनाये और दो विकेट लिए. मैच मे अंपायर विक्रम पासवान ऋतिक चौधरी थर्ड अंपायर प्रेम चौधरी रेफरी रोहित जायसवाल थे. स्कोरर विशाल चौधरी और आजम अली, कमेंटटर राहुल मिश्रा व सुनील सहनी थे . मैच मे क्लब अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, संयोजक अमित सिन्हा, अरविंद झा, शांतनु मंडल अमरजीत चौधरी अनिल साह बिट्टू साह प्रेम चौधरी दुर्गा साह इंद्रजीत चौधरी सूरज चौधरी बिकास दे, बिक्की कामती, राज चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें