स्मार्ट मीटर को ले बीडीओ ने बुलाई जनप्रतिनिधियों की बैठक

प्रीपेड मीटर (स्मार्ट मीटर) अधिष्ठापन एवं इसके प्रति जन जागरुकता को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ श्रीराम पासवान ने जनप्रतिनिधि एवं पंचायत के कर्मियों के साथ बैठक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 8:11 PM

कोचाधामन.प्रीपेड मीटर (स्मार्ट मीटर) अधिष्ठापन एवं इसके प्रति जन जागरुकता को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ श्रीराम पासवान ने जनप्रतिनिधि एवं पंचायत के कर्मियों के साथ बैठक किया. इस अवसर पर बीडीओ श्रीराम पासवान ने कहा कि प्रीपेड मीटर को लेकर जो लोगों में भ्रम है उसे दूर करना होगा. उन्होंने जनप्रतिनिधि एवं पंचायत के कर्मियों से कहा कि प्रीपेड मीटर के फायदे लोगों को बताना है इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाना है. उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर में अधिक बिजली बिल आएगा यह गलत फहमी है लोगों में इसे भी दूर करना है. बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल पंचायत के वार्ड सदस्य, विकास मित्र, आंगन बाड़ी सेविका, शिक्षा एवं स्वयं सेवक, तालीमी मरकज एवं जीविका समूह की महिलाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version