छठ पूजा को लेकर बीडीओ,सीओ व थाना अध्यक्ष ने लिया छठ घाटों का जायजा
प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर छठ घाट की साफ सफाई की जा रही है.जिसको प्रशासनिक तौर पर पूजा से पूर्व की तैयारी का जायजा लिया जा रहा है.
टेढ़ागाछ.प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर छठ घाट की साफ सफाई की जा रही है.जिसको प्रशासनिक तौर पर पूजा से पूर्व की तैयारी का जायजा लिया जा रहा है.इस दौरान मंगलवार को प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन, बीडीओ अजय कुमार थानाध्यक्ष मो इजहार आलम,सीओ शशि कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान मटियारी व डाकपोखर,बेणुगढ़ चिल्हनियॉ,बैगना पंचायत के महुआ, सुहिया,टेढ़ागाछ, फुलबड़िया स्थित विभिन्न जलाशय व नदी किनारे तैयार किये जा रहे छठ घाटों का जायजा लिया गया. इस अवसर मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. बीडीओ अजय कुमार ने बताया छठ पूजा को लेकर सभी छठ घाटों के लिए गोताखोर की व्यवस्था की गई है.छठ घाटों में सुरक्षा के मद्देनजर सभी छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया गहरी पानी में श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए नदी एवं तालाब में बैरिकेडिंग किया जाएगा. सीओ शशि कुमार ने कहां कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के छठ घाटों का विधि व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने कहां की छठ पूजा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा सभी छठ घाट में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है