बीडीओ ने बहादुरगंज पीएचसी का किया गहन निरीक्षण

बहादुरगंज बीडीओ श्रीति कुमारी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. व्यवस्था में सुधार के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को कई निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 8:09 PM
an image

बहादुरगंज. प्रशासनिक निर्देश के आलोक में जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह एवं प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता सह बहादुरगंज बीडीओ श्रीति कुमारी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. व्यवस्था में सुधार के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को कई निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही अलग – अलग सेवा एवं कार्यक्रमों की जानकारी ली. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी बारी – बारी से टीकाकरण कक्ष एवं फैमिली प्लानिंग कक्ष, साफ – सफाई, मरीजों को दी जानेवाली पथ्य – आहार , परिसर में चल रहे जांच लैब एवं मौजूद जेनरेटर सेवा का निरीक्षण किया. इससे पहले उन्होंने कर्मचारियों की वेतन विवरणी , डॉक्टरों की उपस्थिति पंजी एवं रोस्टर का भी निरीक्षण किया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version