9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव की तैयारी को ले बीडीओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक

आगामी 29 नवंबर को होने वाले पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने प्रखंड तथा अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

कोचाधामन. आगामी 29 नवंबर को होने वाले पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने प्रखंड तथा अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पैक्स चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई. प्रखंड के 24 पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंध समिति के सदस्यों के निमित्त नाम निर्देशन के लिए नामांकन प्रक्रिया दिनांक 16 से 18 नंवबर तक निर्धारित है. नामांकन के सफल निष्पादन के लिए प्रखंड कार्यालय में तीन काउंटर बनाये गए हैं. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने बताया कि नामांकन को लेकर के लेकर तीन काउंटर बनाए गए हैं. काउंटर संख्या 01 में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल एवं अन्य 6 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किये गए हैं. इस काउंटर पर कैरीवीरपुर बिशनपुर, हल्दीखोड़ा, मजकुरी, सुन्दरबाडी, सोंथा, कोचाधामन एवं बलिया का नाम निर्देशन किया जाएगा. वहीं काउंटर नंबर -2 में सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह -प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार कर्ण कोचाधामन के देखरेख पुरान्दाहा, कठामठा, भागल, मोधो, गरगाव, बड़ीजान, मजगामा, एवं तेघरिया का नाम निर्देशन किया जाएगा तो काउंटर नंबर -03 में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार दास के देखरेख में पटकोईकला, डेरामारी, बगलबाड़ी, बुआलदह, कमलपूर, नजरपूर, हिम्मतनगर एवं कुट्टी पैक्स का नामांकन लिया जाएगा.बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी श्री पासवान ने बताया कि नामांकन के पश्चात दिनांक 19-11-2024 एवं 20-11-2024 को सभी नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा अभ्यर्थी दिनांक 22 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिनांक 29 नवंबर को मतदान तथा 30 नवंबर को मतगणना होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें