कोचाधामन. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बीडीओ श्रीराम पासवान ने पंचायत सचिव और स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.बीडीओ सह स्वच्छता पदाधिकारी श्रीराम पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा के बाद स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मियों को साप्ताहिक कार्य का लक्ष्य दिया गया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से जुड़े कर्मीगण इमानदारी पूर्वक कार्य करें.स्वच्छ गांव स्वच्छ समाज का निर्माण ही इस अभियान का एक मात्र उद्देश्य है.स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों के बकाया वेतन का भी भुगतान शीघ्र किया जाएगा. इसके लिए प्रकिया शुरू कर दी गई है. बैठक में समन्वयक राम प्यारे, पर्यवेक्षक अमर पासवान,अबरार आलम, मोईज आलम, प्रफूल कुमार झा,असरफ अली,विनय कुमार,करण कुमार, दानिश आलम समेत सभी पंचायतों के पर्यवेक्षक एवं पंचायत सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है