कचरा उठाव कार्य की बीडीओ ने की जांच

ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायतों में चल रहे कचड़ा उठाव एवम कचड़ा संग्रहण शुल्क प्राप्ति कार्य का औचक निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,ठाकुरगंज अहमर अब्दाली ने गुरुवार को किया .

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:52 PM

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायतों में चल रहे कचड़ा उठाव एवम कचड़ा संग्रहण शुल्क प्राप्ति कार्य का औचक निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,ठाकुरगंज अहमर अब्दाली ने गुरुवार को किया . इस दौरान उन्होंने चुरली और कनकपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों में अहले सुबह भ्रमण कर कूड़ा उठाव कार्य की भौतिक जांच की. भ्रमण के क्रम में चुरली के स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक एवम पंचायत सचिव को खराब पड़े पैडल रिक्शा को एक सप्ताह के भीतर ठीक कर कार्य व्यवहार में लाने का निदेश दिया. वही कनकपुर के वार्ड संख्या 02 में स्थानीय निवासियों से नियमित रूप से कचड़ा उठाव की जानकारी प्राप्त की. स्थानीय निवासियों से कचड़ा संग्रहण शुल्क के रूप में प्रतिमाह 30 रुपये देने का अनुरोध भी किया. भ्रमण के क्रम में ग्राम पंचायत चुरली के पंचायत सचिव झंटू उरांव, स्वच्छता पर्यवेक्षक सविता देवी तथा कनकपुर पंचायत के स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक मो नौशाद आलम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version