सेवानिवृत सैनिक के पुत्र बने नेवी के कमीशन ऑफिसर, समेश्वर पंचायत का किया नाम रोशन
फोटो 4 माता-पिता के साथ खड़े नेवी ऑफिसर आकीब रेजा.
प्रखंड के समेश्वर पंचायत निवासी सेवानिवृत सैनिक सफीक आलम के पुत्र आकीब रेजा उर्फ चिंटू ने भारतीय नौसेना के इंडियन नवल अकादमी से सब लेफ्टिनेंट का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. आकीब रेजा ने चार साल पूर्व ही यूपीएससी की तरफ आयोजित एनडीए की परीक्षा पास किया था. इस बीच चार साल की कठिन ट्रेनिंग करने के पश्चात अकादमी की तरफ से केरल के कोच्चि में आयोजित समारोह में आकीब के माता पिता को आमंत्रित किया गया था. जहां अकादमी की पहल से परंपरा अनुसार पीओपी पैरेड के दौरान माता- पिता के द्वारा सफल अभ्यर्थी को सब लेफ्टिनेंट आकीब को स्टार पहनाया गया. आकीब की इस सफलता पर माता और पिता सहित सभी नाते-रिश्तेदार खुशी से झूम उठे हैं. अपनी इस सफलता का श्रेय आकीब ने अपने माता-पिता एवं अपने तमाम शुभचिंतकों को दिया है. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनके माता-पिता ने उन्हें बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहे एवं नौ सेना में शामिल होकर देश की सेवा के लिए प्रोत्साहित किया. जिसका परिणाम आज सामने है.
बताते चलें कि किशनगंज सहित सीमांचल क्षेत्र में आकीब रेजा पहले अभ्यर्थी हैं. जो कमीशन ऑफिसर बना है. जिसपर किशनगंज वासियों को नाज है. आकीब के पिता भी भारतीय नौसेना में पीटी ऑफिसर पद से सेवानिवृत हुए हैं. उधर सफल अभ्यर्थी की उपलब्धि पर पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष मदन कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अताउर रहमान, सचिव चितरंजन शर्मा, कोषाध्यक्ष अफरोज दाना, प्रमोद कुमार सिंह, हबीबुर्रहमान, अकबरुद्दीन सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने आकीब रेजा की इस उपलब्धि पर बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है