क्यूआर कोड स्कैन कर बने एआईएमआईएम के सदस्य

आइएमआइएम कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान के द्वारा सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया. साथ ही नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को पत्र प्रदान किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:35 PM
an image

किशनगंज. शहर के सिंघिया स्थित एआइएमआइएम कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान के द्वारा सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया. साथ ही नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान पत्रकारों से बात करते हुए करते हुए बताया कि पार्टी के द्वारा ऑनलाइन सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया है. सीमांचल के सभी लोग घर बैठे क्यूआर कोड को स्कैन कर पार्टी में जुड़ सकते हैं. सीमांचलवासी यदि पंजाब में भी है तो डिजिटल सेवा को अपनाते हुए पार्टी में जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा की कि लोगों के द्वारा सीमांचल को बिहार से अलग कर एक नया राज्य बनाना गलत है। कुछ लोग अपनी रोटी सेंकने के लिए इस तरह का काम करते. सीमांचल अब लोगों की जवान पर आ चुका आज से कुछ दिन पूर्व जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया जब दौरे पर आए तो उन्हें भी सीमांचल का जिक्र करना पड़ा था. वही प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने बताया पार्टी में कार्यकर्ताओं के द्वारा जब नए सदस्य को जोड़े जाएंगे तो उनके आंकड़े को देखते हुए कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा और उन्हें इनाम भी दिया जाएगा. श्री ईमान ने कहा की हर विधान सभा में पांच हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में मुद्दा ही मुद्दा है. न रोजगार का श्रोत है, पलायन आजतक रुका नहीं है,बेटियो पर जुल्म हो रहा है,दलितों के घर जलाए जा रहे है,कब्रिस्तानों पर नाजायज कब्जे हो रहे है,बिहार के सीमांचल में नदियों पर पुल नहीं है. परीक्षा में पेपर लीक हो जाता है. बिहार में एक अच्छा हॉस्पिटल नहीं है जहां सीएम अपना ईलाज कर सके वो भी बीमार पड़ने पर प्राइवेट अस्पताल जाते है. वहीं उन्होंने छोटे दलों के साथ गठबंधन करने की बात कही है. इस मौके पर वरिष्ठ नेता आदिल हसन, गुलाम हसनैन, जिला अध्यक्ष रहीम उद्दीन सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version