कबीर अंत्योष्टि योजना का चेक लाभुकों को मिला
प्रखंड के पटेसरी पंचायत के मुखिया निखत परवीन ने बुधवार को अपने पंचायत के तीन लाभुकों के बीच कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन - तीन हजार रुपये का चेक प्रदान किया.
ठाकुरगंज. प्रखंड के पटेसरी पंचायत के मुखिया निखत परवीन ने बुधवार को अपने पंचायत के तीन लाभुकों के बीच कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन – तीन हजार रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर मुखिया निखत परवीन ने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास हो और पंचायत के हरेक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सही लाभ मिले यही एक मात्र उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर भी पंचायत में तैयारियां जोरों पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है