17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज भाई बहनों के स्नेह का त्योहार भैया दूज धूमधाम से मनाया

रविवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक, भैया दूज का पर्व परंपरागत रूप से धूमधाम से मनाया गया.

ठाकुरगंज. रविवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक, भैया दूज का पर्व परंपरागत रूप से धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना की, जबकि भाइयों ने उपहार देकर बहनों के प्रति अपने स्नेह व आदर को प्रकट किया. बताते चले रक्षा बंधन की तरह यह त्याेहार भी भाई एवं बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन भाई अपनी बहन के घर उपहार लेकर जाता है. बहन भाई की आरती उतारकर स्वागत करती है. भाई अपनी बहनों को उपहार और उनकी सुरक्षा करने का वचन देते हैं. पांच पर्वों की श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा है भैया दूज प्रत्येक साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. इस पर्व को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास अवसर पर बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और भाई की लंबी आयु और सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए कामना करती हैं. दीपावली के बाद आने वाला भैया दूज का पर्व ठाकुरगंज में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. सुबह से ही पर्व की रौनक देखी गई. बहनों ने भाइयों का तिलक कर मिठाई खिलाई और उनकी लंबी उम्र और सफलता की कामना की. वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर अपने प्रेम का इजहार किया. हर घर में पर्व की धूम रही और बच्चों ने भी इस परंपरा का पूरा आनंद लिया.

बाजारों में रही भारी भीड़

त्योहार के चलते बाजारों में मिठाइयों, उपहारों और किराने की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. विशेष रूप से मिठाई की दुकानों पर खरीदारों का जमावड़ा लगा रहा. दीपावली के बाद एक बार फिर दुकानों में मिठाइयां सजी हुई थीं और ग्राहक उनकी जमकर खरीदारी कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें