किशनगंज. एकादशी के अवसर पर मंगलवार की शाम शहर के तेघरिया स्थित श्री श्याम मंदिर में पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. श्री श्याम सेवा समिति के सदस्यों एवं भक्तों ने शाम में मंदिर पहुंचकर पहले पूजा अर्चना की. इसके बाद भजन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया. इस दौरान श्याम प्रेमी भक्तों ने देर शाम तक भजनों के सागर में गोता लगाते रहे. आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण हुआ. भक्तों ने बताया कि हर एकादशी को श्री श्याम मंदिर में पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन का आयोजन लगातार किया जा रहा है जिसमें भक्त पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है