श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन

सोमवार की मध्यरात्रि मंदिरों में भगवान श्री हरि विष्णु के अवतार श्री कृष्ण के अवतरण लेते ही शंख घंटा की ध्वनि एवं जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जयघोष से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान होता रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 8:14 PM
an image

पौआखाली. श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्सव धूमधाम से संपन्न हो गया है.सोमवार की मध्यरात्रि मंदिरों में भगवान श्री हरि विष्णु के अवतार श्री कृष्ण के अवतरण लेते ही शंख घंटा की ध्वनि एवं जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जयघोष से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान होता रहा.इस दौरान बाल गोपाल की पूजा आरती वंदना को लेकर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा.लोगों ने अपने घर आंगन में बने पूजाघरों में भी बाल गोपाल की सुंदर और आकर्षक मूर्तियां स्थापित कर एवम उनमें रंग बिरंगी रौशनी और बैलून से सजाकर नाना प्रकार के फल मिठाइयां, दही, मक्खन, खीर, हलवा, पूड़ी,चॉकलेट आदि का भोग लगाकर धूप दीप दिखाकर बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा आराधना की है.वहीं भगवान के कुछ ऐसे भी भक्तगण हैं जिन्होंने केक काटकर बाल गोपाल का अवतरण दिवस मनाया.सारी रात मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर चलता रहा. वहीं मंगलवार को नानकार महादलित टोला सहित अन्य जगहों में दही हांडी खेल का आयोजन किया गया, खेल में सफल प्रतियोगी गोविंदा को पुरस्कृत किया गया.

भक्ति जागरण का हुआ आयोजन, रातभर झूमते रहे भक्तगण

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन उत्सव पर पौआखाली नगर के फूलबाड़ी मोहल्ला स्थित मिलन मंदिर में भक्ति जागरण का भव्य आयोजन हुआ.जिसमें मुख्यरूप से कटिहार जिले से आए भजन गायन के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर भक्ति भाव का शमा बांधा.गायिका सुश्री आंचल चौधरी और विष्णु बेदर्दी की मधुर सुरीली आवाज ने रोम रोम और कण कण में सिहरन पैदा कर देने वाले लोकप्रिय भजनों को अपने स्वर देकर संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना डाला.यही नहीं भजन गायक आनंद कुमार, रानी कुमारी ने भी दर्शक दीर्घा में बैठे भक्त श्रोताओं को अपनी मनमोहक आवाज से नाचने थिरकने को मजबूर कर दिया.संध्या आठ बजे से प्रारंभ होकर भक्ति जागरण का आयोजन मध्यरात्रि के उपरांत भी जारी रहा, जिसे देखने सुनने के लिए नगरवासियों सहित दूर दराज से भक्तगण पहुंचे थें. नगर के मुख्य एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, अबूनसर आलम सहित वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप दास, रामशंकर साह, साबिर आलम, दिलीप राय, सुधीर यादव, घनश्याम गुप्ता जागरण कार्यक्रम में शामिल कलाकारों का खूब हौसला अफजाई की.आयोजन को सफल बनाने में जितेन कुमार, चंदन महतो, बाबुल सिन्हा, बप्पा देवनाथ आदि ने महती भूमिका निभाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version