15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को किया गया स्थगित

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के द्वारा संचालित होने वाली भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन फ़िलहाल रद्द कर दी गयी है.

ठाकुरगंज(किशनगंज).पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के द्वारा संचालित होने वाली भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन फ़िलहाल रद्द कर दी गयी है. पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आइआरसीटीसी के द्वारा पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के अधीन चलने वाली और न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली प्रस्तावित भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले, यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 18 मई, 2024 को प्रस्थान के लिए निर्धारित थी. फिर इसका समय बदला गया और 24 जून,से परिचालन शुरू होने की घोषणा की गई यह भी स्थगित कर दिया गया है. बताते चले न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे स्टेशन से शुरू होकर उत्तर भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण करती. इस ट्रेन की यात्रा 8 रातों और नौ दिनों तक चलनी थी, जिसमें वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या सहित प्रमुख गंतव्य शामिल थे. भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में एसी-3 टियर और इकोनॉमी, स्लीपर क्लास कोच है. यह ट्रेन मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, किऊल से होते हुए पटना जंक्शन पहुंचती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें