Bihar Crime News: बिहार के किशनगंज में पुलिस ने शुक्रवार की रात स्मैक का धंधा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की है. शुक्रवार की रात स्मैक कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की टीम ने 260 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्लान बनाया
किशनगंज में शुक्रवार की रात पुलिस की टीम ने 260.660 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. किशनगंज में बड़े पैमाने पर स्मैक की ख़रीद बिक्री चल रही थी जिसकी खबर पुलिस को थी. पुलिस ने बड़े पैमाने पर स्मैक के साथ आरोपी को पकड़ने की प्लानिंग में थी. पुलिस ने खगड़ा निवासी रहमान अंसारी उर्फ मोहम्मद रहमान उर्फ सुबोध व जहनाज खातून उर्फ डॉली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डॉली वर्षों से स्मैक बेचने का धंधा कर रही थी.
एसपी ने क्या कहा
एसपी सागर कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि शहर में लगातार स्मैक बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. जिससे युवा वर्ग नशे के आदि हो रहे थे. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. टीम ने खगड़ा में आरोपी के आवास में छापेमारी कर स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
छापेमारी में पुलिस ने बरामद किया
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 1 लाख 42 हजार रुपये, नापतोल वाली मशीन, परिचय पत्र, एक मोबाइल व रजिस्ट्री से सम्बंधित तीन दस्तावेज बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस अभियान में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक अंकित सिंह,अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, अवर निरीक्षक रविशंकर, स्वाति पटेल, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक पुष्पांजलि भारती, तकनीकी सेल के इरफान व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.