16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar NDA: एनडीए ने 225 सीटें जीतने का लिया संकल्प, एक मंच से सभी दलों ने भरी हुंकार

Bihar NDA: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं ने गुरुवार को किशनगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इस दौरान सभी नेताओं ने 225 सीट जीतने को लेकर हुंकार भरा.

Bihar NDA: किशनगंज के खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में गुरुवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हम (सेकुलर), रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल और एनडीए के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के संयोजक सह जदयू मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह बनाए गए थे. मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन लोजपा आर के जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने किया.

06Kis 3 06022025 68 C681Bha112535502
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल

क्या बोले एनडीए घटक दलों के अध्यक्ष

सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि कुछ पार्टियां जाति और धर्म की राजनीति कर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे है. लेकिन सबका साथ सबका विकास हो इसका प्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व न्याय के साथ विकास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, उसे हमें पूरा करना है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार विकसित हो रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हमारी चट्टानी एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में 225 के लक्ष्य को तय करना है.

06Kis 4 06022025 68 C681Bha112535502
सभा में मौजूद एनडीए कार्यकर्तागण

उमेश कुशवाहा ने बताया एनडीए का लक्ष्य

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए का एक ही लक्ष्य है, 2025 में 225 एक बार फिर से नीतीश कुमार. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिना भेदभाव के सभी वर्ग धर्मों के लोगों का विकास किया है. अल्पसंख्यकों के लिए जितना काम उन्होंने किया स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले की भाईचारगी से पूरे बिहार के साथ देश को सीख मिलती है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो बिना काम के क्रेडिट लेना चाहते है ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है.

राजू तिवारी बोले- 2005 के बाद बिहार को एक अच्छा नेतृत्व मिला

लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि 2025 के मिशन को पूरा करने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रयास करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर लोगों को 24 घंटे बिजली मिलने लगी.श्री तिवारी ने कहा कि 2005 के बाद बिहार को एक अच्छा नेतृत्व मिला है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सबसे बड़ी ताकत होती है.

06Kis 1 06022025 68 C681Bha112535502
दीप प्रज्वलित करते एनडीए घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य

हम सेकुलर प्रदेश अध्यक्ष बोले- पहले लोग पलायन करते थे

हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि पहले रोजगार नहीं मिलता था तो लोग पलायन करने लगे थे. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए तो उनके कार्यकाल में बिहार का विकास होने लगा. पूरे बिहार में सड़क बनी, नेशनल इंस्टीट्यूट खुले और बिहार का खूब विकास हुआ.

रालोमा प्रदेश अध्यक्ष बोले- 225 सीट जीतेंगे

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि 2025 में 225 की भागीदारी सुनिश्चित होगी. इसके लिए हम सभी एकजुट हो गए है. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से एनडीए में एकजुटता बढ़ेगी और हम लोग और मजबूत होंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार आकर 80 लाख किसानों को तोहफा देंगे पीएम मोदी, बड़े स्तर पर चल रही तैयारी

कार्यक्रम में कौन-कौन रहे मौजूद

कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इर्शदुल्ला खान, पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, एनडीए संयोजक प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, लोजपा के प्रदेश महासचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन, आरएलएम के जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम, हम जिलाध्यक्ष डॉक्टर शाहजहां, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ आमिर मिन्हाज, जिला बीसूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, डॉ नूर आलम, वरीय अधिवक्ता शिशिर दास आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: Viral Video: बाल्टी में भरकर बांटा जा रहा था नशीला पदार्थ, पुलिस बोली- शराब भी हो सकता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें