Bihar News: किशनगंज. किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के धनतोला इलाके में गुरुवार को दिन दहाड़े एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने साढ़े आठ लाख रुपए लूट लिए. अपराधियों ने फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस दौरान जागरण फाइनेंस कर्मी के कर्मचारी उत्तम बर्मन को गोली लगी है, जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए किशनगंज मुख्यालय भेजा गया है. दिन दहाड़े घटित इस घटना के पूरे इलाके में दहशत है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, कंपनी के कर्मी धनतोला स्थित स्टेट बैंक की शाखा में राशि जमा करवाने जा रहे थे, तभी बांस झाड़ी के समीप एक ब्लैक रंग के अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग करते हुए रुपए से भरे बैग को छीन भाग निकले. अपराधियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ मंगेश कुमार भी मौके पर पहुंचे.
सुपौल में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
सुपौल छातापुर थाना क्षेत्र के हसनपुर स्थित रानीपट्टी नहर सड़क पर बुधवार की देर रात बदमाशों ने एक 24 वर्षीय युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. युवक की नाजुक हालत को देखते हुए वहां से दरभंगा रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक राजेश्वरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेश्वरी पूर्वी पंचायत वार्ड संख्या 03 निवासी चंदेश्वरी यादव का 24 वर्षीय पुत्र दिलीप यादव बताया जा रहा है. जख्मी युवक की मां चंपा देवी ने बताया कि दिलीप बाहरी प्रदेश में मंडी में ठेकेदारी का कार्य करता है.
Also Read: Bihar flood: सुपौल में बढ़ने लगा कोसी नदी का पानी, अब बाढ़ पीड़ितों की फिर धड़कनें हुई तेज
कहते हैं थानाध्यक्ष
छातापुर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सीएचसी छातापुर ले गई. जख्मी युवक ने जिन युवकों का नाम बताया है उसके घर छापेमारी की गई है. घटना के बाद से सभी आरोपित फरार हैं. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.