Bihar News: किशनगंज के युवक की दिल्ली के होटल में संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला वेटर का शव

Bihar News: दिल्ली के पहाड़गंज स्थित एक होटल में वेटर का काम कर रहे बिहार के युवक की मौत उसी होटल के कमरे में संदिग्ध तरीके से हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 5, 2024 8:40 AM

Bihar News: बिहार के किशनगंज निवासी एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत दिल्ली में हुई है. पहाड़गंज स्थित एक होटल के कमरे में उसका शव पंखे से लगे फंदे से लटका हुआ मिला जिससे सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान ठाकुरगंज निवासी राजाउल के रूप में की गयी है. जिसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को जब्त कर लिया और तमाम कार्रवाई के बाद शव को बिहार भेज दिया है.

होटल में वेटर का काम करता था राजाउल

रोजगार के सिलसिले में किशनगंज से दिल्ली गए राजाउल की संदिग्ध हालत में मौत की खबर के बाद उसके गांव में ग़म का माहौल है. बताते चलें कि ठाकुरगंज के बेसरवट्टी पंचायत के चमकीयाभिट्टा गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी मो.कालू के बेटे राजाउल की संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली में हुई मौत हो गई . 23 वर्षीय राजाउल का शव दिल्ली के पहाड़गंज स्थित शेरे पंजाब होटल के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. मिली जानकारी के अनुसार, वह कई वर्षों से वहां वेटर का काम कर रहा था.

ALSO READ: Bihar Flood: सारण में गंडक नदी के पास बांध ध्वस्त हुआ, आधी रात को ऐसे टाल दी गयी बड़ी मुसीबत…

शव को भेजा गया पैतृक गांव, मातम पसरा

मृतक के परिवार वालों के अनुसार, राजाउल का किसी से कोई विवाद नहीं था. उसकी अचानक हुई मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. वहीं घटना की सूचना दिल्ली पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर एंबुलेंस के माध्यम से राजाउल के शव को उसके पैतृक गांव ठाकुरगंज भेज दिया गया है.

संदिग्ध मौत पर उठ रहे सवाल

इस घटना पर जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने बताया कि राजाउल दो भाइयों में सबसे छोटा था. उसका बड़ा भाई मुंबई में मजदूरी करता है और पिता गांव में मजदूरी करते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि बिना किसी स्पष्ट कारण के इस तरह की घटना सवालों को जन्म देती है.

होटल में क्या हुआ था?

होटल में रहने वाले राजाउल के दोस्तों ने जब सुबह दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने होटल संचालक को सूचना दी. संचालक ने जब अंदर झांककर देखा तो राजाउल का शव पंखे से लटका हुआ था. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version