जिंदा महिला को निजी अस्पताल ने किया मृत घोषित, परिजनों का हंगामा

किशनगंज: शहर के पश्चिम पाली स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम की लापरवाही पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.मामला सदर थाना क्षेत्र के पश्चिम पाली में अवस्थित निजी नर्सिंग होम का है जहां मरीज के परिजनों ने जबरदस्त तोड़फोड़ की है. बता दें कि जीवित महिला मरीज को मृत घोषित करने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के फरिंगगोला की रहने वाली एक महिला हृदय रोग से पीड़ित थीं. उनका इलाज डॉ आसिफ रेजा की निगरानी में चल रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2020 11:03 AM

किशनगंज: शहर के पश्चिम पाली स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम की लापरवाही पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.मामला सदर थाना क्षेत्र के पश्चिम पाली में अवस्थित निजी नर्सिंग होम का है जहां मरीज के परिजनों ने जबरदस्त तोड़फोड़ की है. बता दें कि जीवित महिला मरीज को मृत घोषित करने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के फरिंगगोला की रहने वाली एक महिला हृदय रोग से पीड़ित थीं. उनका इलाज डॉ आसिफ रेजा की निगरानी में चल रहा था.

Also Read: आइजीआइसी पटना के दो डाॅक्टर मिले कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप
बिना चेकअप किये महिला को मृत घोषित कर देने का आरोप

शनिवार की सुबह मरीज की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया और आईसीयू में भर्ती कराने की सलाह दी. महिला के परिजन आनन-फानन में इसे लेकर रेडियंट नर्सिंग होम पहुंचे. मरीज के परिजनों के मुताबिक यहां पर अस्पताल के डॉक्टर ने कुछ देर तक मरीज को रोककर रखा फिर बिना चेकअप किये महिला को मृत घोषित कर दिया. इससे गुस्साये लोगों ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. वहीं नर्सिंग होम के डॉक्टर से पूछताछ करने पर वे संवाददाताओं पर भी भड़क गये और मीडियाकर्मियों को धमकी देने लगे और कैमरा बंद करने की बात कही.

पूर्णिया ले जाने के दौरान हुई मौत 

घटना की सूचना के कुछ देर बाद टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा लोगों को शांत कराने में जुट गये. उधर सूचना मिलने एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने भी मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इसके बाद इलाज के लिए मरीज के परिजन महिला को लेकर पूर्णिया रवाना हो गये. वहीं पूर्णिया ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version