Bihar News: महिला कांस्टेबल का सिपाही पर गंदा आरोप, कहा- शादी का झांसा देकर करता था शारीरिक शोषण
Bihar News: किशनगंज में कार्यरत महिला कांस्टेबल ने पुलिस विभाग के चालक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. उसने कहा कि चालक सिपाही शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. शादी की बात कहने पर बात को टाल देता था.
Bihar News: किशनगंज जिला बल में कार्यरत महिला कांस्टेबल ने पुलिस विभाग के चालक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता ने सोनू कुमार के विरुद्ध महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है. आरोपी बेगूसराय जिले के साहबपुर कमाल का निवासी है. महिला थाने की पुलिस कांड की खोजबीन में जुट गई है. पीड़िता फिलहाल महिला थाने में पदस्थापित है. FIR में बताया गया है कि 13 वर्ष पूर्व वर्ष 2011 में पीड़िता की खगड़िया जिले में पोस्टिंग थी.
विभागीय काम से महिला कांस्टेबल की जान पहचान आरोपित चालक सिपाही से हुई थी. आरोपित उसी समय से बेवजह अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान करने लगा और शादी का दवाब बनाने लगा. फरवरी 2012 में एक थाने में ड्यूटी से वापस जाने के लिए पीड़िता ने पुलिस लाइन कॉल कर वाहन मंगवाया. वाहन आरोपित सोनू लेकर आया.
पानी पीकर बेहोश हो गई पीड़िता
पीड़िता न चाहते हुए भी उस गाड़ी में बैठ गई. रास्ते में चालक सिपाही सोनू ने पानी पीने के लिए दिया. पानी पीकर पीड़िता बेहोश हो गयी. कुछ देर बाद जब होश आया तो उसके साथ कुछ गलत होने का एहसास हुआ. इसके बाद आरोपित सोनू ने शादी की बात कर मामले को टाल दिया. पीड़िता भी शर्म के कारण चुप रही.
शादी की बात पर मारपीट करता था आरोपी
इसके बाद आरोपित शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. शादी की बात कहने पर बात को टाल देता था. यहां तक की मारपीट भी करता था. पूर्व में आरोपित सोनू के विरुद्ध एक अन्य मामले भी दर्ज हो चुके है. इस बीच पीड़िता का स्थानांतरण दूसरे जिले में हो गया. वहीं पीड़िता ने आरोपी सोनू के भाई और बहन पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
Also Read: पत्नी से झगड़ा के बाद पागल हुआ पति, अपनी दो नाबालिग बेटियों का रेता गला
क्या कहते हैं एसपी?
इस मामले में एसपी सागर कुमार ने कहा कि हेड क्वार्टर डीएसपी को मामले की जांच का आदेश दिया गया है. यह भी जांच की जा रही है कि सरकारी कर्तव्य के दौरान ऐसी घटना घटी है या निजी मामला है. आरोप सत्य पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.