21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train Fire: किशनगंज में डीएमयू ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

Bihar Train Fire: किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे तेघरिया रेलवे गुमटी के पास रविवार को करीब साढ़े बारह बजे राधिकापुर सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई. जिसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

Bihar Train Fire: किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे तेघरिया रेलवे गुमटी के पास रविवार को करीब साढ़े बारह बजे राधिकापुर सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई. जिसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. बता दें कि आग इंजन के आगे के हिस्से में लगी थी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन करीब 12 बजकर 10 मिनट पर किशनगंज रेलवे स्टेशन से खुली. ट्रेन जैसे हीं तेघरिया रेल गुमटी के पास पहुंची उसके इंजन के आगे हिस्से से धुआं निकलने लगा.

इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने लगाया ब्रेक

ट्रेन के इंजन के उपरी हिस्से से धुंआ निकलते देख ट्रेन के चालक ने ब्रेक लगा दी. इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद ट्रेन को रोकी गई. फिर सभी यात्री ट्रेन से सुरक्षित उतरे. स्टेशन से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए. वहीं एसएसबी के अधिकारी और अग्निशमन टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

Also Read: पटना के मारवाड़ी बासा होटल में लगी आग, अफरातफरी का माहौल, मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद

आग को बुझाने में तीन दमकल की गाड़ियां जुटी

जानकारी के मुताबिक ट्रेन के इंजन में लागि आग को बुझाने में तीन दमकल की गाड़ियां लगी हुई हैं. स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी पर ट्रेन को रोका गया है. दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर ट्रेनी आईएएस सह सीओ प्रदूमन कुमार, टाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार, स्टेशन मास्टर दीपक कुमार, GRPF और RPF की टीम मौके पर पहुंची हैं.

देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें