18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की महिला ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर दिया बच्चे को जन्म

बिहार की एक महिला ने गुवाहटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर एक बच्चे को जन्म दिया, जिससे एक साधारण ट्रेन यात्रा एक अविस्मरणीय पल में बदल गई.

ठाकुरगंज. एक आकस्मिक घटनाक्रम में बिहार की एक महिला ने गुवाहटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर एक बच्चे को जन्म दिया, जिससे एक साधारण ट्रेन यात्रा एक अविस्मरणीय पल में बदल गई. यह जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी कपलिंजल शर्मा ने बताया कि महिला यात्री रानी कमलापति एक्सप्रेस से अगरतला से बरौनी जा रही थी. उस दौरान उसे अचानक प्रसव पीड़ा हुई. सूचना मिलने पर पूसी रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत आवश्यक कदम उठाए और महिला समेत उसके परिवार के सदस्यों को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर उतरने की सलाह दी. ट्रेन के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे के चिकित्सक और रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन पर ही महिला का सफल प्रसव कराया. जन्म के बाद, महिला को तुरंत आगे की चिकित्सा के लिए उसके पति के साथ एम्बुलेंस द्वारा गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें