13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगिरी महाराज की टिप्पणी के खिलाफ कोचाधामन में निकाली बाइक रैली

पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के शान में अमर्यादित बयान देने वाले रामगिरी महाराज के विरोध में शुक्रवार को प्रखंड के मजगामा पंचायत के जनता कन्हैयाबाड़ी से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया.

कोचाधामन. पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के शान में अमर्यादित बयान देने वाले रामगिरी महाराज के विरोध में शुक्रवार को प्रखंड के मजगामा पंचायत के जनता कन्हैयाबाड़ी से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया.उलेमा- ए- दीन के बैनर तले निकाली गई बाइक जुलूस में अमौर विधायक अख्तरुल इमाम, कोचाधामन के विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, राजद नेता सकेब आलम, जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर, सरपंच प्रतिनिधि मुबारक हुसैन, मौलाना सरफराज अहमद तहसीनी सहित दर्जनों लोग शामिल थे. बाइक जुलूस जनता कन्हैयाबाड़ी से निकल कर हाट काशी बाड़ी, रहमतपाड़ा,कजलामनी, पोठीमारी, सोन्था हाट,बोहिता के रास्ते कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कोचाधामन थाने एवं बीडीओ श्रीराम पासवान को आवेदन देकर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.इस अवसर पर मौलाना सरफराज अहमद तहसीनी ने कहा कि रामगिरी महाराज ने पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के शान में अमर्यादित बयान दिया है जो माफी के लायक नहीं है. सरकार से हमारी मांग है कि ऐसे लोग पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. ऐसे लोग देश में अमन-चैन व भाईचारे को खंडित करना चाहते हैं. बाइक जुलूस में मौलाना अबुल कलाम,कौनेन रजा, कारी नौमान सैफी, मौलाना असलम नूरी,हाफीज बदरुद्दोजा,कारी अरसद रजा,कारी उसमान गनी, हाफीज सब्बीर अहमद, मुफ्ती कामरान, वार्ड सदस्य मोफीज आलम सामाजिक कार्यकर्ता शरमद सफी, अंजार आलम, गुफरान आलम इमरान आलम,शहरयार आलम, सज्जाद आलम,यासगर आलम, मुर्शीद आलम समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें