सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
ठाकुरगंज थाने के समीप हादसा
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज थाने के समीप मंगलवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. तेज गति के कारण बाइक चालक आदर्श थाने के नीचे ढलान पर संतुलन खो बैठा और बाइक बिजली के खंभे से टकरा गयी. घटना के बाद युवक को स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान पटेसरी पंचायत के अदरागुड़ी गांव निवासी मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 22 वर्ष बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है