धूमधाम से मनायी गयी उमवि बैरागीझाड़ में बिरसा मुंडा की जयंती
ठाकुरगंज में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड में शनिवार को आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाई गई.
ठाकुरगंज.ठाकुरगंज में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड में शनिवार को आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर कई शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान शिक्षक नवीन कुमार यादव ने मां सरस्वती और बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. छात्र-छात्राओं को बिरसा मुंडा के जीवन और उनके आदिवासी समाज के उत्थान में किए गए योगदान के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें “आदिवासियों का जननायक ” बताते हुए उनके संघर्ष और बलिदान को याद किया गया. कार्यक्रम के दौरान निबंध, भाषण, कविता और गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस दौरान आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली. इस दौरान शिक्षक बसंती कुमारी, तारा देवी, शिवकुमार गुप्ता, रफीक आलम, विमलेश प्रीतम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है