सरस्वती शिशु मंदिर में मनायी गयी अटल जी व मालवीय जी की जयंती

मनायी गयी अटल जी व मालवीय जी की जयंती

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:30 PM
an image

बहादुरगंज सरस्वती शिशु मंदिर सुभाषनगर के प्रांगण में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनायी गयी. अतिथियों ने इनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. परिसर में आयोजित समारोह में समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण दूबे ने समारोह में उपस्थित बच्चों को दोनों ही महान हस्तियों के व्यक्तित्व से अवगत करवाया एवं कहा हम सबों को देश के इन राष्ट्रवादी सपूतों की नीतियों व विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए. समारोह में कमेटी के कोषाध्यक्ष अरुण कर्मकार, आचार्य पवन मंडल, आचार्य बी एन मिश्रा, बिष्णु कुमार सिन्हा , मिथिलेश ठाकुर , रवि आनंद , अजय कर्ण, चंदन झा, संजय ठाकुर , किरण ओझा, संगीता देवी सहित दर्जनों अभिभावक एवम बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version