पराक्रम दिवस के रूप में भाजपा ने मनायी नेता जी सुभाषचंद्र की जयंती
जिले में भाजपा द्वारा संविधान गौरव दिवस मनाया गया
किशनगंज. जिले में भाजपा द्वारा संविधान गौरव दिवस मनाया गया. साथ ही नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप मनाया. इस अवसर पर शहर के धर्मगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि विधान पार्षद अशोक अग्रवाल मौजूद थे. इस दौरान संगोष्ठी एवं संविधान गौरव दिवस के संयोजक लखन लाल पंडित ने कार्यक्रम का विधि पर शुरुआत किया. वंदे मातरम गीत के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की लिखी संविधान पर संगोष्ठी में कई वक्ताओं ने अपनी बात को रखा. कार्यक्रम में मनीष सिन्हा, लखन पंकज सहा, जयकिशन प्रसाद ने बातों को रखा. वहीं नगर क्षेत्र में ठाकुरबाडी एवं कजलामनी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप मौजूद रहे जहां दलित समाज के साथ समरसता भोज आयोजन किया गया. मिली जानकारी के अनुसार सभी 17 मंडलों में कार्यक्रम में आयोजित संगोष्ठी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, जिला महामंत्री बिजली सिंह, प्रमोद सिन्हा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुपम ठाकुर, मुकेश हेंब्रम, संजय उपाध्याय ने अलग अलग जगहों पर आयोजित संगोष्ठी में लोगों को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है