दिल्ली विधान सभा में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर मनाया जश्न
विजय भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रमाण है
किशनगंज रविवार को भाजपा जिला कार्यालय दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ ही कार्यालय में आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. यह दिल्ली की जनता की जीत है जिन्हें आप दा पार्टी के कुशासन से मुक्ति मिली है. अब दिल्ली का एनडीए सरकार में चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार में कोई काम नहीं हुआ है. आप की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी. वहीं भाजपा नेता जयकिशन कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने दिल्ली में ऐतिहासिक और प्रचंड जीत दर्ज कराई है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की ये जीत मोदी जी के सबका साथ, सबका विश्वास मंत्र का नतीजा है. उन्होंने कहा कि यह विजय भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रमाण है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास, भाजपा जिला मंत्री जय किशन प्रसाद कुशवाहा, राजेश गुप्ता कौशल झा, जीवन ठाकुर ,किसलय सिन्हा, ज्योति कुमार सोनू , मिथिलेश मिश्रा , भास्कर मिश्रा, सोनी देवी , लता मोदी, लखबीर कौर , दुर्गा स्वर्णकार, कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई, अब्दुर रहमान, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री फारूक आलम, सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है