24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला कार्यसमिति की बैठक में आयोजित, प्रदेश अध्यक्ष ने कई बिंदुओं पर की चर्चा

भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया. जिला कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल शामिल हुए.

किशनगंज.शहर के धर्मगंज स्थित भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया. जिला कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल शामिल हुए. डा जायसवाल के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने बताया कि अलग अलग जिलों में संगठन को मजबूत करने का कार्य मैंने शुरू कर दिया है और इसी क्रम में आज किशनगंज में वृहत कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से कार्यों को धरातल पर कैसे उतारा जाए इसे लेकर चर्चा की गई है. वहीं उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर कहा कि लाखों लोगों से सुझाव लेने के बाद वक्फ बोर्ड संशोधन प्रस्ताव लाया गया है क्योंकि इसमें पारदर्शिता लाने की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ लोगों का ही कब्जा वक्फ बोर्ड पर था आम लोगों की कोई सहभागिता नहीं थी. वहीं बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा की इंसानियत और मानवता को जिंदा रखना बहुत आवश्यक है जबकि राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता राहुल गांधी व अन्य नेताओं को न तो देश की चिंता है और न विदेश की वो सिर्फ अपनी दुकानदारी चमकाने के लिए अनर्गल बयान बाजी करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से एनडीए जीतकर आयेगी. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, हरी राम अग्रवाल, मनीष सिन्हा, अरविंद मंडल, बिजली सिंह, अनुपम ठाकुर , लखवीर कौर, कौशल आनंद , अंकित कौशिक, मिथिलेश मिश्रा , खोशी देवी, ज्योति कुमार सोनू सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें