किशनगंज. भाजपा के जिला में 17 मंडलों में से 15 मंडल अध्यक्षों के मनोनयन की सूची जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के द्वारा जारी की गयी. शुक्रवार को जारी सूची में 15 मंडलों में 12 जातियों का समावेश कर बनाया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी. जिले में पहली बार कोचाधामन पूर्वी भाग में महिला मंडल अध्यक्ष मनोनीत की गयी है. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ सभी मनोनीत मंडल अध्यक्षों को मिठाई एवं ढोल नगरे के साथ भारत माता की जय एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को धन्यवाद दिया है. मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज नगर से अरविन्द मंडल, किशनगंज ग्रामीण से पाण्डव महतो, पोठिया से मनोज अग्रवाल, पहाड़कट्टा से राहुल यादव, कोचाधामन पूर्वी से वीणा देवी, कोचाधामन (पश्चिम) से रंजीत मंडल, ठाकुरगंज नगर से अतुल सिंह, ठाकुरगंज ग्रामीण से मुकेश हेमब्रम, दिघलबैंक पूर्वी से बमभोला सिंह, दिघलबैंक (पश्चिम) से गणेश सिंह, पौआखाली नगर से उपेन्द्र सिन्हा, पौआखाली ग्रामीण से दरप लाल सिंह, बहादुरगंज नगर से किशलय सिन्हा, बहादुरगंज पूर्वी से अनिल कुमार दास, टेढ़ागाछ से देवमोहन सिंह मनोनीत हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है