16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व देशव्यापी कार्यक्रम हर घर तिरंगा को लेकर बहादुरगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली.

बहादुरगंज. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व देशव्यापी कार्यक्रम हर घर तिरंगा को लेकर बहादुरगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली एवम वीर सपूतों के सम्मान में हाथों में तिरंगा थामे वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगाये. तिरंगा यात्रा शहर के शिवमंदिर चौक से निकली एवं हॉस्पिटल चौक, झांसी की रानी चौक, गुदड़ी बाजार चौक, बैंक चौक, मार्केटिंग यार्ड होते हुए एलआरपी चौक तक गयी एवम पुनः शहर के मुख्य मार्ग – थाना रोड होते हुए शिवमंदिर परिसर में वापस लौट आयी. इससे पहले वापसी के क्रम में थाना रोड में प्रवेश करने के साथ ही यात्रा में शामिल कार्यकर्ता थाना परिसर तक भी गये एवं थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी व जवानों को तिरंगा भेंट किये. तिरंगा यात्रा में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा निकाली गयी है. जिसमें बहादुरगंज शहर एवम ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त भागीदारी दी. इससे न केवल देश की युवा पीढ़ी में जागरूकता आएगी , बल्कि देशभक्ति के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह व ऊर्जा का संचार भी होगा. मौके पर भाजपा नेता बरुण सिंह ने कहा कि देश के उन वीर सपूतों के सम्मान में ये तिरंगा यात्रा निकाली गयी है, जो आजादी की लड़ाई से लेकर देश की रक्षा में शहीद हो गये. इससे पहले तिरंगा यात्रा के क्रम में ही उन्होंने सड़क किनारे हरतबके के दुकानदारों एवं राहगीरों से हर घर झंडा फहराने की अपील भी दोहराएँ. यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, भाजपा नेता बरुण सिंह , लखन लाल पंडित , जिला पार्षद खुशो देवी, नप बहादुरगंज के पूर्व मुख्य पार्षद पवन अग्रवाल, नगर भाजपा अध्यक्ष नवीन झा , इस्माइल आजाद, हरिमोहन सिंह, किसलय सिन्हा, नगर पार्षद संजय भारती , पार्षद सितुल सिन्हा , राजीव सिन्हा, विकास गुप्ता, मुन्ना दास, शुभम सिन्हा, शिवम साहा, टेढ़ागाछ प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि कुमार दास , राहुल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें