पीएम के जन्मदिवस पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 8:02 PM

किशनगंज.भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने दीप प्रज्वलित कर किया. भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मोर्चा शिवम सहनी ने रक्त देकर शुरुआत की. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि प्रथम ऋषि विचार के विचारधारा से किसी भी समाज स्वस्थ रखने की परंपरा का शुरुआत पहले अपने घर से या स्वयं से करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रक्त दान महादान है और रक्त दान कर हम कई जिंदगियां बचा सकते है. शिविर के कार्यक्रम प्रभारी शिवम सहा और सह प्रभारी कौशल आनंद ने दर्जनों युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराया. युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता पूर्ण कुमार, विश्वजीत, राकेश कामती, अनुराग ,सुनील मुकुल आनंद , विशाल, अनिल, विकाश ने रक्तदान किया. मालूम हो कि यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version