15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्के की बीज की हो रही कालेबाजारी, किसान परेशान

मक्का का सीजन आते ही ब्राडेंड कंपनी के मक्का बीज की कालाबाजारी शुरु हो गई है. साथ ही नकली बीजों का भी ब्रिकी धड़ल्ले से होती है. इस पर कोई रोक टोक नहीं रहने से किसान हलकान है.

ठाकुरगंज. मक्का का सीजन आते ही ब्राडेंड कंपनी के मक्का बीज की कालाबाजारी शुरु हो गई है. साथ ही नकली बीजों का भी ब्रिकी धड़ल्ले से होती है. इस पर कोई रोक टोक नहीं रहने से किसान हलकान है. सीमावर्ती ठाकुरगंज में पायनियर कंपनी के 3355 ब्रांड की मनमानी कीमत खुदरा दुकानदार से लेकर थोक ब्रिकेता तक वसूल कर रहे हैं. कंपनी के द्वारा सभी बीजों के मूल्य निर्धारित हैं. 3355 के चार किलो मूल्य 2700 रुपये निर्धारित किया गया है. लेकिन इस मूल्य पर बीज में बाजार नहीं मिल रहा है. कहीं 2900 रूपये तो कहीं 3000 रूपये में दुकानदार इसे बेच रहे है. इससे किसानों में खासा आक्रोश व्याप्त है. किसान रंजीत सिंह, अरुण सिंह, मो इस्माइल म राजा, संजीव आदि ने बताया कि इस बीज के रिजल्ट बढि़या रहने के कारण किसान की पहली प्राथमिकता यह बीज है. बाजार में इस बीज को दुकानदार सामने ना रख कर पीछे की रास्ते से बेंचते है और मनमाना दाम लेते हैं. पहले तो दुकानदार बीज नहीं रहने की बात करते हैं. बाद में ऊंचे दाम पर बेचते हैं. इस संदर्भ में कंपनी के प्रणय कुमार ने कहा कि बाजार में बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. 3355 बीज सभी किसानों को प्रिंट रेट में बीज मिले इसको लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है लेकिन हमारा अंकुश डीलर पर नहीं है . उन्होंने यह भी कहा की कंपनी द्वारा इस ब्रांड का हर तरह का बीज है. हर इलाके और हर क्षेत्र के लिए अलग बीज है. किसानों को बताया भी जाता है लेकिन कुछ किसान बस 3355 ही खोजतें हैं जबकि कंपनी का हर ब्रांड बढि़या है. वही इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि कंपनी के अधिकारियों के साथ साथ बीज बिक्रेताओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया है किसी भी बीज के दाम ज्यादा लेने पर कार्रवाई की जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें