एसडीएम के निर्देश के बावजूद कोचाधामन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नहीं कर रहे जांच, स्थानीय लोगों में आक्रोश

एसडीम लतीफूर रहमान अंसारी के निर्देश के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद द्वारा जांच नहीं किए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:44 PM

बिशनपुर.एसडीम लतीफूर रहमान अंसारी के निर्देश के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद द्वारा जांच नहीं किए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है मामला कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत जन वितरण प्रणाली के दुकान तथा अनुज्ञप्तिधारी के जाति से जुड़ा है. इस मामले को लेकर पंचायत के पूर्व सरपंच अंसार आलम सहित ग्रामीण यासगार आलम, काजीम रजा ने बताया कि मजगामा पंचायत के एक जन वितरण प्रणाली विक्रेता और उसके संचालक के विरुद्ध डीएम विशाल राज और अनुमंडल पदाधिकारी लतीफूर रहमान अंसारी को 19 दिसंबर 24 को आवेदन दिया गया था. आवेदन के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जांच को लेकर पत्रांक 795/26/12/24 के तहत एक प्रपत्र प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद के नाम से निर्गत किया गया है.लेकिन इसके बावजूद भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद डीलर से मिलीभगत कर जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मजगामा पंचायत के एक सरकारी शिक्षक के द्वारा साबीर आलम अंसारी के नाम से जारी जनवितरण प्रणाली की दुकान को विगत कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जानकारी मिली है कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता साबीर आलम अंसारी का जाति प्रमाण पत्र भी फर्जी है.साबीर आलम अंसारी अत्यंत पिछड़ी जाति से नहीं है बल्कि वह सूरजापूरी मुस्लिम है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि विभाग इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान हम ग्रामीण मुख्यमंत्री से करेंगे.इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद ने बताया कि जांच प्रक्रिया चल रही है.साबीर आलम अंसारी तेघरिया गांव स्थित शिक्षक के घर पर पीडीएस दुकान का संचालन नहीं कर के जनता हाट में करेंगे.इसे लेकर प्रपत्र जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version