विश्व रक्तदान दिवस पर रेडक्रॉस सोसाइटी ने आयोजित करेगा रक्तदान शिविर

विश्व रक्तदान दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा शुक्रवार को सदर असपताल ब्लड बैंक के परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 8:25 PM

किशनगंज .विश्व रक्तदान दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा शुक्रवार को सदर असपताल ब्लड बैंक के परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी तुषार सिंगला ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. ताकि रक्तदान को बढ़ावा दिया जा सके . रक्तदान से दूसरे को जीवन दान दिया जा सकता है इसलिये इस महादान में सभी को बढ़- चढ़ कर हिस्ला लेना चाहिये. कई बार मरीजों के शरीर मे खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी अन्य व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पर जाती है. ऐसे ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिये लोगों को रक्तदान के लिये आगे आना चाहिये. इससे जरूरतमंद की मदद हो सके. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करें. और रक्तदान के लिये दूसरों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि रक्त की आवश्यकता किसी को भी पड़ सकती है. इमरजेंसी में और उसके लिए ब्लड बैंक में खून का होना जरूरी है. इसीलिए विभिन्न क्षेत्रों में लगातार ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाता है. सभी लोगों से विशेष अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग रक्तदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version