ठाकुरगंज.ताराचंद धानुका अकादमी के द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. सिलीगुड़ी की संस्था ब्लड वॉरियर्स सिलीगुड़ी और लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी राइजिंग स्टार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया जाएगा. इस दौरान विद्यालय के निदेशक राजदीप धानुका ने बताया कि रक्तदान को लेकर समाज में भ्रांतियां बहुत हैं. यही वजह है कि रिश्तेदार ही नहीं परिवार के सदस्य भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान से कतराते हैं, लेकिन इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए टीडीए के द्वारा जागरूकता के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा है. उन्होंने कहा की रक्तदान करने से आप मरीजों को नई जिंदगी दे सकते हैं. रक्तदान करने से कोलेस्ट्रॉल स्तर कम होने से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है. श्री धानुका ने बताया की शनिवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है