15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच327ई पर ब्लैक संडे, खून से लथपथ बच्चे छटपटा रहे थे

पौआखाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर घटित भीषण सड़क दुर्घटना से ब्लैक संडे बन गया. छुट्टी के दिन रविवार की सुबह करीब दस बजे अररिया गलगलिया नवनिर्मित फोरलेन मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया.

पौआखाली. पौआखाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर घटित भीषण सड़क दुर्घटना से ब्लैक संडे बन गया. छुट्टी के दिन रविवार की सुबह करीब दस बजे अररिया गलगलिया नवनिर्मित फोरलेन मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गयी. दरअसल, सफेद रंग के स्कॉर्पियो पर सवार होकर जोकीहाट थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ही परिवार के एक दर्जन लोग जिसमें सात नन्हे मुन्ने बच्चों समेत महिला पुरुष और चालक शामिल थे, सभी ठाकुरगंज की दिशा की ओर जा रहे थे कि उसी दरम्यान पेटभरी गांव के समीप हाइवे के उत्तरी छोर वाले लेन पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से स्कॉर्पियो की आमने सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो की किशनगंज शहर स्थित एमजीएम अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी है. कुल पांच लोगों की मौत हुई है. हादसे में जान गंवाने वालों में स्कॉर्पियो चालक मो इरशाद उम्र 30 वर्ष, पिता शहाबुद्दीन निवासी महादेवा, थाना जोकीहाट मो अफ्फान 4 वर्ष, पिता अबसार निवासी अरतिया थाना जोकीहाट, गुलशन आरा उम्र 27 वर्ष पति मो खुर्शेद निवासी बाघमारा थाना जोकीहाट, गुड़िया बेगम उम्र 13 वर्ष पिता मुजाहिद निवासी थपकोल थाना जोकीहाट, आयान उम्र 8 वर्ष निवासी बाघमारा, थाना जोकीहाट, जिला अररिया शामिल है. वहीं हादसे में घायल बच्चों और अन्य लोगों का ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. दो बच्चे जिनकी हालत काफी नाजुक थी उन्हें चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गयी और अफरा तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खून से लथपथ मासूम बच्चों को इधर-उधर छटपटाते चीख पुकार करते देख लोगों का कलेजा कांप उठा. उधर सूचना मिलते ही आनन- फानन में एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से भीड़ को नियंत्रित करते हुए शवों को एंबुलेंस के जरिये पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेजा. वहीं हादसे के बाद बाधित यातायात को चालू कराने के लिए क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बीच सड़क से हटवाया. तभी कुछ देर के बाद यातायात सामान्य हो गया.

लल्लू मुखिया ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की खबर मिलते ही नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने घटनास्थल पर पहुंचकर लहूलुहान और दर्द से कराहते, छह मासूम बच्चों को अपने निजी वाहन से तुरंत ही किशनगंज एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. लल्लू मुखिया के अलावे उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वअबूनसर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कामरान खान भी घायलों को एमजीएम पहुंचाने में उनकी मदद की. वहीं तीन घायल बच्चों को पौआखाली अस्पताल से पुलिस वैन के जरिए एमजीएम पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें