ठाकुरगंज क्षेत्र में घर-घर मतदाता परची पहुंचाने में जुटे बीएलओ

ठाकुरगंज क्षेत्र में बीएलओ ने मतदाता पर्ची घर घर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 8:07 PM
an image

गलगलिया भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर ठाकुरगंज क्षेत्र में बीएलओ ने मतदाता पर्ची घर घर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है. आयोग ने हर हाल में मतदाताओं को उनके घर पर मतदाता पर्ची पहुंचाने का निर्देश दिया है. बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में पर्चियों का वितरण कर रहे है. शुक्रवार को मतदाता पर्चियो का बीएलओ का वितरण कराया गया.

बची पर्ची की बनेगी सूची

प्राप्त जानकारी के अनुसार कि सभी बीएलओ मतदाता पर्ची वितरण के बाद बची पर्चियों की सूची तैयार करेंगे. पहली सूची अर्थात प्रपत्र-1 होगा. जिसमें अंकित किया जाएगा कि मतदाता घर पर अनुपस्थित मिले.प्रपत्र-2 में वैसे मतदाता जिनका नाम यहां के मतदाता सूची में है, लेकिन वह दूसरे स्थानों पर जा कर रहने लगे. प्रपत्र-3 में वैसे मतदाताओं का जिक्र किया जाएगा जिनकी मृत्यु हो गई हैं, फिर भी मतदाता सूची में उनका नाम है. इन तीन प्रकार की सूची को तैयार बीएलओ आरओ या एआरओ को उपलब्ध कराएंगे.

मतदान के दिन बूथ के बाहर रहेंगे बीएलओ

अगर किसी मतदाता को फोटो मतदाता पर्ची मतदान के दिन से पूर्व नहीं मिल पाती है, तो वैसे स्थिति में भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार हर बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्र के बाहर शेष पर्ची को लेकर बैठेंगे.अगर बीएलओ को चुनाव कार्य में कहीं ड्यूटी लगाई गई है, तो उसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है. इस मौके पर राकेश कुमार राय, धनंजय राय,अमर कुमार राय, शंभू प्रसाद, अमरनाथ नायक, अलबेला पासवान, मुर्शलिम आलम आदि जोर-जोर से अपने-अपने बूथ के सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांट रहे

Exit mobile version